सीतापुर: जिले में ईंट-भट्ठे नियमों की अनदेखी करके अवैध खनन कर रहे हैं. शुक्रवार को एसडीएम सदर ने छापा मारकर 7 ट्रैक्टर ट्रालियों और 2 जेसीबी मशीनों को सीज किया है.
सीतापुर: ईंट-भट्ठे पर छापा, सीज की गयीं जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली - ईंट भट्ठे का अवैध काम
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में अवैध खनन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी को रोकने के लिए शुक्रवार को ईंट-भट्ठे पर एसडीएम ने खनन अधिकारी के साथ छापा मारा. जहां एसडीएम ने मिट्टी ढुलाई कर रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों और जेसीबी मशीनों को सीज किया.
शुक्रवार को शहर के नैपालापुर स्थित बुद्ध प्रकाश के ईंट-भट्ठे पर एसडीएम सदर अमित कुमार भट्ट ने खनन अधिकारी के साथ छापा मारा. जहां दो जेसीबी मशीनों से खनन का काम किया जा रहा था. एसडीएम ने मौके पर सात ट्रैक्टर ट्रालियों को भी अपने कब्जे में लिया, जिनसे मिट्टी ढुलाई का काम किया जा रहा था. साथ ही इन सभी ट्रैक्टर ट्रॉली और जेसीबी मशीनों को सीज कर दिया गया है.
खनन विभाग के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है.मौके से बरामद सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अमित कुमार भट्ट, एसडीएम