सीतापुरः महोली में स्कूल संचालक द्वारा बंदर को मारे जाने के मामले में युवाओं व संभ्रांत लोगों ने विरोध जताते हुए स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने की मांग की. इस बाबत तहसील पहुंचकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया.
सीतापुरः स्कूल में बंदर मारे जाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने की मांग - सीतापुर समाचार
यूपी के सीतापुर स्थित महोली कोतवाली इलाके में स्कूल संचालक द्वारा बंदर को एयरगन से मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिंदू संगठन, युवाओं और संभ्रांत नागरिकों ने स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने की मांग की है. स्कूल संचालक पर धर्मांतरण का प्रयास करने का आरोप भी लगाया है.
महोली कस्बा स्थित लाइफ वर्ल्ड मिशन स्कूल के संचालक पीजे थॉमस द्वारा स्कूल में बंदर को एयर गन से मार दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में शुक्रवार को युवाओं और संभ्रांत नागरिकों ने तहसील पहुंचकर लाइफ वर्ल्ड मिशन स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने की मांग की.
इस दौरान राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि जिस स्कूल के संचालक द्वारा ऐसा घिनौना कृत्य किया गया है उस स्कूल में बच्चों को उचित शिक्षा की कल्पना कैसे की जा सकती है. ज्ञापन के माध्यम से स्कूल की मान्यता रद्द किए जाने की मांग की गई है. ज्ञापन में स्कूल संचालक पीजे थॉमस पर क्षेत्र में धर्मांतरण का प्रयास करने का आरोप भी लगाया गया. इस दौरान तमाम लोग मौजूद रहे.