सरकार की हठधर्मिता के चलते किसान कर रहे हैं आंदोलन: सपा प्रदेश अध्यक्ष - कृषि कानून
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंमे बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. नरेश उत्तम ने सपा विधायक नरेंद्र वर्मा से भी मुलाकात की.
सीतापुर: सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने सपा विधायक नरेंद्र वर्मा के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इसके बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
शुक्रवार को सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कस्बे में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि "इस समय किसान सबसे ज्यादा परेशान है. किसान के सामने बड़ा संकट है. किसान आक्रोशित है. सरकार की हठधर्मिता के चलते देश का किसान आंदोलित है. किसान की बात को बीजेपी सरकार अनसुना कर रही है और नाटक कर रही है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि यह बिल किसान विरोधी है. इन्हें वापस लिया जाना चाहिए. बीजेपी को घमंड है क्योंकि वह पूंजीपतियों की पोषक है. कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य के मामले में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है, हर जगह चिकित्सा के नाम पर भ्रष्टाचार है."