उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: किसान समस्याओं को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - किसान समस्याओं को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन

सीतापुर जिले के महोली में गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया. संगठन ने गन्ना किसानों की समस्याओं का शीघ्र निदान किए जाने की मांग की.

etv bharat
किसान समस्याओं को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन.

By

Published : Dec 5, 2019, 8:27 PM IST

सीतापुर:समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अरुण दीक्षित मोनू के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. इस दौरान संगठन के प्रदेश सचिव ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के साथ समितियों, मिल मालिकों द्वारा नाइंसाफी की जा रही है, जिससे किसान परेशान हैं. किसानों को न तो पर्चियां मिल रही हैं और न भुगतान हो रहा है.

किसान समस्याओं को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन.

जिलाध्यक्ष राबिन सिंह ने कहा कि किसानों का क्रय केंद्रों पर धान नहीं खरीदा जा रहा है. खरीद क्रेंद पर दलाल और बिचौलिए हावी हैं. इस दौरान प्रदीप यादव, गौरव, धीरेंद्र सिंह, आशुतोष यादव, सुनील कुमार, रमेश चंद्र शुक्ला, सतीश कुमार राठौर, गजराज, गुड्डू समेत तमाम संगठन के कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे.

ज्ञापन की मुख्य मांगें

  • गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए एक माह हो गया है, लेकिन अभी तक गन्ना मूल घोषित नहीं किया गया है, शीघ्र घोषित किया जाए.
  • सरकार द्वारा 400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गन्ना मूल्य घोषित किया जाए.
  • गन्ना केंद्रों पर घटतौली पर रोक लगाई जाए.
  • किसानों की सप्लाई पर्चियां समय से उपलब्ध कराई जाएं.
  • धान क्रय केंद्रों पर दलालों और बिचौलियों पर कार्रवाई की जाए.
  • किसानों का धान खरीदा जाए.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: आक्रोशित किसानों ने धान लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों का लगाया जमावड़ा, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details