उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामचरितमानस विवाद पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव बोले, जनता का ध्यान भटकाने को भाजपा दे रही इसे तूल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को एक कार्यक्रम के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. पढ़ें क्या क्या कहा.

Etv Bharat
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह

By

Published : Feb 17, 2023, 9:24 PM IST

सीतापुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि भाजपा धर्म और जाति की राजनीति करके असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है. भाजपा चाहती है कि भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे जनहित के मुद्दों पर कहीं भी कोई चर्चा न हो और जनता जातीय-धार्मिक आधार पर बंटकर भ्रमित रहे.

सीतापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वह समाजवादी संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से भ्रमण पर निकने हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले वह समाजवादी संगठन की मजबूती के लिए लोगों को जिम्मेदारी भी सौंपेंगे, ताकि चुनाव में भाजपा की हकीकत से लोंगो को रूबरू कराया जा सके. क्योंकि, भाजपा सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंकने के पहले यूपी से उखाड़ना जरूरी होगा. उत्तर प्रदेश में कमजोर होने के बाद भाजपा केन्द्र में अपने आप कमजोर हो जाएगी.

शिवपाल यादव ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. पिछले नौ सालों में भाजपा की नरेन्द्र मोदी वाली केंद्र सरकार ने सिर्फ झूठ बोला है. इस दौरान जनता के हित में काम करने के बजाय धर्म और जाति की राजनीति की गई है. रामचरितमानस को लेकर चल रहे विवाद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि इससे और भी बड़े मुद्दे है. सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस मुद्दे को तूल दिया जा रहा है. यह धर्मनिरपेक्ष देश है और यहां पर सभी धर्म के लोंगो को सम्मान दिए जाने की व्यवस्था है.

उन्होंने बयानबाजी के लिए सपा प्रवक्ताओं पर की गई कार्रवाई को लेकर कहा कि जो कोई भी पार्टी में रहकर अनुशासनहीनता करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी. समाजवादी पार्टी भाजपा सरकार के झूठ को बेनकाब करने के लिए हर स्तर पर अभियान चलाएगी, ताकि आम जनता यह जान सके कि धर्म और जाति के आधार पर लोगों को गुमराह करने वाली भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा कैसा है. इस दौरान उनके साथ पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती गीता सिंह और राकेश राठौर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को बताया धोखेबाज, कहा- सपा अध्यक्ष ने दुनिया के साथ हमको भी दिया धोखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details