सीतापुरःजिले की धार्मिक नगरी नैमिषारण्य में सपा के दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का वृहद स्तर पर शुक्रवार को शंखनाद हो चुका था, जिसे शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संबोधित कर धार दे दी. प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए अखिलेश ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने हर एक बात पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उस पर तीखे प्रहार किए.
कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में आए हजारों लोगों की भीड़ देखकर अखिलेश स्वयं गदगद नजर आए. उन्होंने कहा कि 44 से 48 डिग्री टेंपरेचर में हम लोग बैठे हैं, इसलिए भाजपा की हालत खराब है. नैमिषारण्य की धरती पर ऐसा आयोजन संभव नहीं था, जिन लोगों ने किस कार्यक्रम में गुप्त दान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. अखिलेश यादव ने कहा कि वे स्वयं जब ललिता देवी मंदिर पर दर्शन पूजन के लिए गए तो बीजेपी के लोग सॉफ्ट हिंदुत्व की बात कह रहे थे. सॉफ्ट हिंदुत्व पर चुप्पी तोड़ते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सॉफ्ट तो हम पहले से थे, लेकिन अब हार्ड होने की जरूरत है. वहीं, आवारा मवेशी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांड सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे हैं. हर दिन सांड के हमले से कोई न कोई मारा जा रहा है.
सीतापुर में सांड से मरने वालों की लंबी सूची है. अभी महमूदाबाद में ही बुजुर्ग को सांड ने पटक कर मार डाला था. उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी सरकार बनेगी तो सांड की टक्कर से अगर किसी किसान की जान चली जाएगी तो उसे 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. उधर उड़ीसा रेल हादसे पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार है, इसलिए हम मांग करते हैं कि शहर से मरने वालों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दें.