सीतापुर:उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास पर हुए जानलेवा हमले को लेकर साध्वी प्राची देर रात सीतापुर पहुंची और संगत जाने के लिए निकली. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने उन्हें घटना स्थल पर जाने से रोक दिया.
पुलिस ने रास्ते में ही रोका
बीजेपी नेता साध्वी प्राची लखनऊ जाते समय नैपालापुर चौराहे पर पुलिस ने उन्हें खैराबाद जाने से रोक दिया. रोके जाने से नाराज साध्वी प्राची ने पुलिस प्रशासन को खरी खोटी सुनाई, लेकिन पुलिस ने उन्हें खैराबाद बड़ी संगत पर जाने से रोक दिया.
सीएम योगी से करेंगी बात
पुलिस द्वारा रोक जाने पर साध्वी प्राची पैदल ही खैराबाद की ओर चल दी और उनके साथ मौजूद उनके कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. साध्वी प्राची को पैदल चलता देख जिला व प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस बीच मान मनोबल के बाद साध्वी प्राची मानी और लखनऊ के लिए रवाना हो गई. साध्वी प्राची को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ-सीतापुर बॉर्डर पर छोड़ा गया. साध्वी प्राची ने कहा सीएम योगी से मिलकर मामले की जांच की मांग करेंगे.