उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साध्वी प्राची ने की कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात, यूपी पुलिस पर दिया बड़ा बयान - साध्वी प्राची ने की कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाका

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में भाजपा नेता साध्वी प्राची ने की कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

साध्वी प्राची ने की कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात.

By

Published : Oct 24, 2019, 8:16 PM IST

सीतापुर: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची ने गुरुवार को कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात करने के बाद अपने बयान में यूपी पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कमलेश के कातिलों को फांसी और 51 लाख के इनाम का फतवा जारी करने वाले बिजनौर के मौलाना को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है.

साध्वी प्राची ने की कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात.

यूपी पुलिस सक्षम नहीं
कमलेश तिवारी के परिजनों से मुलाकात कर साध्वी प्राची ने उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. परिजनों से मुलाकात के बाद साध्वी प्राची ने मीडिया से बातचीत में यूपी पुलिस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र की पुलिस अपराधी पकड़ने में सक्षम है और यूपी पुलिस सक्षम नहीं है. यूपी पुलिस तो दावत में बिजी है. उन्होंने कहा कि मुझे तो शर्म आती है. प्रशासन के रवैये पर भी असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि घटना के बाद पीड़ित परिवार के साथ जो व्यवहार हुआ, वह निंदनीय है.

कातिलों को फांसी की सजा
साध्वी प्राची ने कहा कि कमलेश तिवारी के कातिलों को तो फांसी की सजा मिलनी ही चाहिए. इसके साथ ही बिजनौर के उस मौलाना को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. जिसने कमलेश का सिर कलम करने के लिए 51 लाख रुपए का ईनाम देने का फतवा जारी किया था. साध्वी प्राची ने महमूदाबाद का नाम बदलकर कमलेश तिवारी पुरम रखने की भी मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details