सीतापुर: लॉकडाउन के तीसरे दिन समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान सिर्फ राशन, दवा, सब्जी, फल, दूध, गैस, पेट्रोल, डीजल, किराना को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं. उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार, तहसीलदार राजकुमार गुप्ता, एडिशनल एसपी समर बहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय और अन्य पुलिसकर्मियों ने इक्का दुक्का घूमने वाले लोगों को भी घर से न निकलने की हिदायत दी.
सीतापुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मास्क और ग्लब्स वितरित किए
लॉकडाउन के दौरान सीतापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने सड़क पर घूम रहे कुछ लोगों को मास्क और ग्लब्स वितरित किए. साथ ही उन्हें घर में रहने की सलाह दी.
आरएसएस के लोगों ने बांटा मास्क
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे बिना मास्क के लोगों को निःशुल्क लगभग पांच सौ मास्क और ग्लब्स वितरित किये. कर्मियों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया और साथ ही सावधानी बरतने की हिदायत दी. इस मौके पर व्यापार मंडल समेत बाटा शोरूम से बाहर से आए लोगों और गरीबों को पूड़ी के पैकेट भी वितरित किए.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना वायरस: हाथरस में पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी