सीतापुर: जिला प्रशासन ने अग्निशमन विभाग की लगभग सभी गाड़ियों को सैनिटाइजेशन के कार्य मे लगा दिया है. विभाग की गाड़ियां कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जगह-जगह जाकर सैनिटाइजेशन कर रही हैं.
सीतापुर: फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से हो रहा सैनिटाइजेशन - रोडवेज बसों को किया जा रहा सैनिटाइज
सीतापुर जिले में प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रोडवेज बसों व रेलवे स्टेशन का सैनिटाइजेशन करने में लगाया है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि तहसील स्तर पर यह कार्य हो रहा है.
बसें की जा रहीं सैनिटाइज
लॉकडाउन के दौरान सरकार गरीब असहाय लोगों को स्पेशल ट्रेनों व बसों के जरिए उनके गृह जनपद पहुंचा रही है. लिहाजा बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और अन्य कामगारों को गंतव्य तक छोड़ने के बाद इन बसों व ट्रेनों से भी संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है. सीतापुर जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फायर बिग्रेड की गाड़ियों को सैनिटाइजेशन के कार्य में लगाया है.
तहसील स्तर पर हो रहा कार्य
फायर बिग्रेड की सभी गाड़ियां शुक्रवार को रोडवेज बस स्टेशन पर बसों को सैनिटाइज करने में जुटी रहीं. साथ ही रेलवे स्टेशन और शहर में प्रमुख स्थानों पर भी विभागीय गाड़ियों के माध्यम से युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य हो रहा है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तहसील स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया जा रहा है, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.