उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित रोडवेज बस डिवाइडर से टकराई, 6 यात्री घायल - 6 passengers injured

सीतापुर स्थित गोन नदी के पास देर रात अनियंत्रित होकर रोडवेज बस डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे के दौरान बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में उपचार भर्ती कराने के बाद शेष यात्रियों को दूसरी बस से सीतापुर के लिए रवाना किया.

अनियंत्रित रोडवेज बस डिवाइडर से टकराई
अनियंत्रित रोडवेज बस डिवाइडर से टकराई

By

Published : Feb 16, 2021, 12:31 PM IST

सीतापुर : जिले में गोन नदी के समीप अनियंत्रित होकर रोडवेज बस डिवाइडर में जा घुसी. इस हादसे में बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

गोन नदी के पास देर रात हुआ हादसा

लखनऊ से सीतापुर जा रही रोडवेज बस कमलापुर थाना क्षेत्र के गोन नदी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सोमवार देर रात अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी. इस सड़क हादसे में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में 40 यात्री सवार थे. हादसे के बाद बस चालक और परिचालक बस छोड़ कर मौके से फरार हो गए. वहीं यात्रियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. शेष यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस में बिठाकर सीतापुर के लिए रवाना कर दिया.

पुलिस ने दी जानकारी

थानाध्यक्ष कमलापुर कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि बस में सवार सीतापुर शहर निवासी यासीन, आलमनगर के सलीम, जलालपुर के संदीप चौधरी, पुराने सीतापुर के नफीस, मधु, सुमन द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details