सीतापुर:शहर की सुंदरता पर इन दिनों ग्रहण लग गया है. सड़कों की जर्जर हालत के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि सरकार की अमृत योजना के तहत पेय जल आपूर्ति के लिए शहर की सड़कों और गलियों की खुदाई करके पाइप लाइन डाली जानी थी. हालाकि पाइपें तो डाल दी गईं, लेकिन अभी तक सड़कों की मरम्मत नहीं की गई. फिलहाल पूरे मामले को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने जल निगम को नोटिस भेजा है.
अमृत योजना के तहत पूरे शहर में पेय जल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है. पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों और गलियों की खुदाई भी की गई, जिससे तमाम सड़कों और गलियों की सूरत बिगड़ गई. पाइप लाइन डालने के बाद इनकी मरम्मत नहीं की गई. सड़कों और गलियों में बने गड्ढों को यूं ही खुला छोड़ दिया गया. कहीं कहीं मिट्टी डाली भी गई तो उसे समतल नहीं किया गया. लिहाजा लोगों को गड्डायुक्त सड़कों से गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है.