उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बारिश के कारण खस्ताहाल हुई सड़कें, लोगों का चलना हुआ दुश्वार - सीतापुर समाचार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बारिश होने के बाद पहले से टूटी और गड्ढों वाली सड़कें और ज्यादा खस्ताहाल हो गयी हैं. इन सड़कों के बड़े-बड़े गढ्ढो में पानी भर जाने से जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है. जिसके कारण लोगों को इसपर से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के कारण खस्ताहाल हुई सड़कें

By

Published : Jul 30, 2019, 10:27 AM IST

सीतापुर: जिले में सड़कों की खस्ताहालत स्थिति योगी सरकार के गड्ढामुक्त सड़कों के अभियान की पोल खोल रही है. बारिश की वजह से सड़कों की स्थिति लगातार बदहाल होती जा रही है. जिसके कारण लोगों को इसपर से गुजरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. ईटीवी की पहल पर डीएम ने संबंधित विभागों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

बारिश के कारण खस्ताहाल हुई सड़कें.

बारिश से बदहाल हुई सड़कों की स्थिति

  • जिले में बारिश होने के बाद पहले से टूटी और गड्ढों वाली सड़कें और ज्यादा खस्ताहाल हो गयी हैं.
  • अब इन सड़कों के बड़े-बड़े गढ्ढो में पानी भर जाने से जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है.
  • जिसके कारण लोगों को इसपर से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • इन गढ्ढों की वजह से आए दिन सड़क हादसे भी ही रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details