उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन महीने से खुदी पड़ी है सड़क, लोगों को हो रही परेशानी - सड़क का चौड़ीकरण बना मुसीबत का सबब

सीतापुर जिले के महोली कस्बे में हरगांव-महोली मार्ग का चौड़ीकरण लगभग तीन महीने से किया जा रहा है. सड़क के आने और जाने दोनों तरफ के रास्तों को एकसाथ खोद दिया गया है. एक साथ खुदाई होने के कारण राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
सड़क का चौड़ीकरण बना मुसीबत का सबब.

By

Published : Feb 8, 2020, 4:03 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 7:27 AM IST

सीतापुर:महोली में लोक निर्माण विभाग द्वारा महोली-हरगांव मार्ग का चौड़ीकरण कराया जा रहा है. इस मार्ग के दोनों तरफ खुदाई कराई जा रही है, जिससे मार्ग पर जगह-जगह गढ्ढों में पानी जमा हो गया है, जो सड़क से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों की दिक्कतों का मुख्य कारण बना हुआ है. मार्ग के किनारे गहरे गड्ढों में वाहन चले जाने से दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है.

सड़क का चौड़ीकरण बना मुसीबत का सबब.

क्या बोले अधिकारी
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एमपी सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य के चलते लोगों को दिक्कत तो हो रही है, लेकिन जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे यह समस्या समाप्त हो जाएगी. उन्होंने बताया लगभग तीन हफ्ते में कार्य पूरा हो जाने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें :-गोरखपुर: दबंगों से परेशान दारोगा ने किया प्रदर्शन, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

Last Updated : Feb 9, 2020, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details