उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, दारोगा की मौत, 3 कांस्टेबल घायल - सीतापुर में गश्त के दौरान सड़क हादसा

etv bharat
सीतापुर में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Oct 31, 2022, 10:08 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 10:29 AM IST

10:04 October 31

सीतापुर में गश्त के दौरान पुलिस वाहन को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. एक दारोगा की मौत 3 कांस्टेबल घायल हैं.

सीतापुर में भीषण सड़क हादसा

सीतपुर:जनपद के अटरिया थाना क्षेत्र (atria police station area ) में रविवार देर रात गश्त के दौरान पुलिस वाहन को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दारोगा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

थानाध्यक्ष अटरिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-सीतापुर (National Highway Lucknow-Sitapur) पर स्थित ग्राम सहजनपुर के पास रात्रि गश्त के दौरान थाना अटरिया वाहन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, हादसे में उपनिरीक्षक शफीक अहमद, कांस्टेबल सतेन्द्र , कांस्टेबल पवन, कांस्टेबल अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए हिन्द हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उपनिरीक्षक शफीक अहमद की मृत्यु हो गई. जबकि अन्य पुलिसकर्मियों का उपचार किया जा रहा हैं.

थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही जांच पड़ताल जारी है.

यह भी पढ़ें-सपा संरक्षक मुलायम सिंह की शोक सभा कराने पर बसपा नेता प्रबल प्रताप सिंह पार्टी से निष्कासित

Last Updated : Oct 31, 2022, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details