सीतापुर :कमलापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर रविवार की दोपहर पिकअप पलट गई. हादसे में 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है. पिकअप मानपुर मजरा इटौंजा की सब्जी मण्डी से सब्जी लेकर श्यानपुर गढी जा रही थी. घायलों को सीएचसी कसमण्डा ले जाया गया, जहां एक की हालत गम्भीर देखकर चिकित्सकों ने सीतापुर रेफर कर दिया
टायर फटने से पिकअप पलटी, 6 लोग घायल - कमलापुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा
कमलापुर थाना क्षेत्र में टायर फटने से पिकअप पलट गई. इससे उसमें सवार सभी 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, श्यानपुरगढी निवासी काली चरन पुत्र बिहारी, रामकुमार पुत्र काली चरन, योगेश पुत्र भगौती प्रसाद, शेर सिंह पुत्र मेवालाल, नीरज पुत्र कालीचरन, अंकित पुत्र बेचेलाल मानपुर मजरा इटौंजा की सब्जी मण्डी से सब्जी लादकर वापस गांव आ रहे थे. रविवार की दोपहर करीब एक बजे कमलापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हीरो होण्डा बाइक एजेंसी के निकट टायर फटने से पिकअप असंतुलित होकर पलट गई, जिससे इसमें सवार सभी लोग घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी कसमण्डा अस्पताल पहुंचाया. यहां कालीचरन की हालत गम्भीर देखकर चिकित्सकों ने उसे सीतापुर रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है.