सीतापुरः जिले के सिधौली कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Sitapur road accident) हो गया. जहां सवारियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर ने मार दी, जिसमें ट्रैक्टर-ट्राली के परखच्चे उड़ गए. हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 24 लोग घायल हो गए, जिनमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
सीतापुर में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 24 घायल - 4 Died in road accident
08:10 September 15
परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर शाहजहांपुर के रौजा से बाराबंकी स्थित देवां शरीफ बच्चे के मुंडन के लिए जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार, एक परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर शाहजहांपुर के रौजा से बाराबंकी स्थित देवां शरीफ बच्चे के मुंडन के लिए जा रहे थे. तभी रात करीब 12 बजे बारिश शुरू हो गई. इसी बीच ट्रैक्टर-ट्राली सड़क से किनारे करने के दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 24 लोग घायल हो गए. इनमें 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. वहीं, अन्य घायलों का उपचार सिधौली सीएचसी में जारी है.
हादसे की जानकारी पर एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं ट्रैक्टर- ट्राली को टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है.
पीलीभीत में मिनी बस पलटी, एक मजदूर की मौत: पीलीभीत में बुधवार को नेशनल हाईवे 730 पर मजदूरों से भरी एक मिनी बस स्टेरिंग फेल हो गया और वो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में मिनी बस पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग इस दर्घटना में घायल हो गए. घायलों का इलाज पीलीभीत जिला अस्पताल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेःलखीमपुर: दो दलित बहनों की रेप के बाद हत्या का आरोप, चार आरोपी हिरासत में