उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर पलटते ही हुआ जलकर खाक, चालक गंभीर रूप से घायल - सीतापुर न्यूज

रविवार को सिधौली कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो कर पलट गई. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राली में आग लग गई, जिसमें ट्रैक्टर चालक मनोहर गंभीर रूप से घायल हो गया. मनोहर की हालत नाजुक बनी हुई है.

अनियंत्रित हो कर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली.

By

Published : Apr 28, 2019, 5:25 PM IST

सीतापुर : सिधौली कोतवाली क्षेत्र के जहानपुर गांव में एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो कर अर्धनिर्मित बेसमेंट में जा गिरी. इस दौरान ट्रैक्टर में आग लग गई. घटना में ट्रैक्टर चालक मनोहर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया है.

अनियंत्रित हो कर पलटी ट्रैक्टर-ट्राली.


पढ़े पूरा मामला

  • सिधौली कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई.
  • ट्रैक्टर-ट्राली पलटे ही उसमें आग लग गई.
  • घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • दमकल कर्मचारियों के पहुंचने तक ट्रैक्टर पूरी तरह जल चुका था.
  • घायल चालक को सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया गया.
  • घायल की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रैक्टर पूरी तरह जल चुका था. फिलहाल, मनोहर की हालत नाजुक है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details