सीतापुर : सिधौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर अहमदपुर जट गांव के निकट एक डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. इससे डीसीएम में सवार खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौरंग लदा ट्रक मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीतापुर : सड़क किनारे खडे़ ट्रक में घुसी डीसीएम, खलासी की दर्दनाक मौत
सीतापुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर एक डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी. इससे डीसीएम में सवार खालसी की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सडक किनारे खडे ट्रक में डीसीएम घुसी
क्या है पूरा मामला
- बुधवार सुबह अहमदपुर जट गांव के निकट हाइवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट पर एक डीसीएम आकर रूकी थी.
- डीसीएम चालक गाडी से उतर कर रेस्टोरेंट के भीतर चला गया.
- डीसीएम का खालसी जमुना प्रसाद 30 पुत्र रामखेलावन डीसीएम को सडक किनारे लगाने के लिए ले जा रहा था.
- इसी दौरान डीसीएम अनियंत्रित होकर सडक के किनारे खडे एक मौरंग से लदे ट्रक में घुस गई.
- जिस से खालसी की जमुना प्रसाद की दबकर दर्दनाक मौत हो गई.
- घटना के बाद मौरग से लदा ट्रक चालक ट्रक के साथ फरार हो गया.
- वहीं डीसीएम चालक भी घटना के बाद से फरार है.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.