सीतापुर:बदमाशों ने कानून व्यवस्था को एक बार फिर कड़ी चुनौती दी है. राइस मिल पर धावा बोलने के बाद बदमाशों ने पहले चौकीदार को पीटा और फिर ट्रैक्टर लूटकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
बदमाशों ने चौकीदार को पीटकर ट्रैक्टर लूटा. पढ़ें: असलहाधारी बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लूटा लाखों का माल
जानें क्या है पूरा मामला
- घटना रामकोट थाना क्षेत्र के कचनार इलाके की है.
- लक्ष्मी राइस मिल में कुछ बदमाशों ने मिल के चौकीदार को पीटा.
- चौकीदार को पीटने के बाद बदमाश मिल में खड़े चार में से एक ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गए.
- ये सभी बदमाश बाइक से आए थे और मिल की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हो गए थे.
- चौकीदार ने पुलिस और मिल मालिक को घटना की सूचना दी.
- घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया.
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. बदमाशों की गिरफ्तारी और ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-एलआर कुमार, एसपी