उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: गोवंशों के अवशेष मिलने से हड़कंप, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

यूपी के सीतापुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में गोवंशों के अवशेष मिलने से हड़ंकप मच गया. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

etv bharat
सीतापुर में गोवंशों के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप.

By

Published : Mar 15, 2020, 9:22 AM IST

सीतापुर: जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम को कुछ गोवंशों के अवशेष पाए गए हैं. इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.
घटना मानपुर थाना क्षेत्र के इटदहा गांव की है. यहां गांव के बाहर एक बाग में कुछ गोवंशों के अवशेष पाए गए, जिसके बाद आसपास के गांवों में यह खबर फैल गई. काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर उनका परीक्षण कराया, जिसमें नर गोवंशों के अवशेष पाए जाने की पुष्टि हुई है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है, जिसके बाद सीओ और अन्य कई थानों को फोर्स को मौके पर भेजा गया.

इस सम्बंध में ग्रामीणों की ओर से तहरीर लेकर केस दर्ज किया जा रहा है. शवों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है. जल्द ही इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
-एमपी सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें:सीतापुर: बारिश-ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, 7 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details