उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीतापुर: पूर्ति विभाग का दावा, लॉकडाउन में आठ लाख लोगों को पहुंचाया गया राशन

By

Published : Jun 6, 2020, 5:47 PM IST

यूपी के सीतापुर में जिला पूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में अबतक आठ लाख लोगों को राशन मुहैया कराया गया है.

lockdown in sitapur
जिला पूर्ति विभाग सीतापुर

सीतापुर: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लोगों को पिछले दो महीने से कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाई करके अपने परिवार का पेट पालने वालों के सामने आई है.

सरकार ने प्रशासन को सभी के लिये राशन कार्ड बनाने और उन्हें राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. जिले में भी यह कार्रवाई युद्धस्तर पर चलाई गई. पूर्ति विभाग ने पूरे जिले में आठ लाख लोगों को राशन उपलब्ध कराने का दावा किया है.

जिला पूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जिले में 33 हजार 303 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं. जबकि 2838 प्रवासी लोगों के भी राशन कार्ड जारी किये गए हैं. उन्होंने बताया कि पांच किलोग्राम राशन प्रति यूनिट का वितरण सुनिश्चित किया गया है और हर व्यक्ति को राशन पहुंचाने की व्यवस्था की गई.

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी लोग वापस लौटकर आए हैं. सबसे पहले उनका पंजीकरण करके राशन कार्ड बनाया जा रहा है और फिर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details