उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: कोटेदारों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के सीतापुर में कोरोना की वजह से कोटेदारों को राशन वितरण में आ रही समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित 8 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार राजकुमार गुप्ता को सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि समस्त कोटेदारों की कोरोना जांच कराई जाए और फर्जी शिकायतों पर कार्रवाई न की जाए.

कोटेदारों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.
कोटेदारों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Apr 30, 2020, 10:47 AM IST

सीतापुर: कोरोना के संक्रमण काल में कोटेदारों को राशन वितरण में आ रही समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित 8 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार राजकुमार गुप्ता को सौंपा. यह ज्ञापन कोटेदरों ने आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के बैनर तले दिया है. ज्ञापन में मांग की गई है कि समस्त कोटेदारों कि कोरोना जांच कराई जाए और संक्रमित होने पर इलाज की समुचित व्यवस्था तथा मृत्यु होने पर परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता दी जाए.

वितरण के दौरान उनके बचाव के लिए कोटेदारों को पीपीई किट (सेफ्टी किट) सैनिटाइजर, साबुन, मास्क आदि अथवा 10 हजार रुपये की व्यवस्था की जाए. उन पर प्रधानी चुनाव के मद्देनजर हो रही फर्जी शिकायतों पर कार्रवाई न की जाए, डोरस्टेप डिलीवरी होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा डोरस्टेप तथा कट्टी का वजन नहीं दिया जा रहा है तथा घटतौली की जा रही है उसे दिलाया जाए.

इसे भी पढ़ें-सीतापुर के बिसवां में तीन जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

संक्रमण के समय पीओएस मशीनों से वितरण न कराया जाए. इससे उनके और उनके परिवार पर जान का खतरा बना रहता है तथा मशीनों का सर्वर दुरुस्त न होने से दुकानों पर भीड़ हो जाती है. इसके लिए सर्वर दुरुस्त कराया जाए ताकि वितरण की गति तेज हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details