सीतापुर: विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामगोविन्द चौधरी ने सीतापुर जेल में अपनी पत्नी और बेटे के साथ बंद सपा सांसद आजम खां पर कोरोना वायरस के हमले की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि जेल की जिस तन्हाई बैरक में आजम खां को रखा गया है. वहां भीषण गंदगी का साम्राज्य है.
रामगोविन्द चौधरी ने आजम खां पर जताई कोरोना वायरस के हमले की आशंका पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप और नरेन्द्र सिंह वर्मा के साथ आजम खां से मुलाकात करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के जेल पहुंचने पर जेल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखा. जेल के गेट पर मास्क लगाए मुस्तैद अधिकारियों ने पहले सपा नेताओं के हाथ धुलवाए और उन्हें सैनेटाइजर भी लगवाया. इसके बाद सभी को आजम खां से मुलाकात करने के लिए अंदर भेजा गया. आजम से मुलाकात के बाद जेल से बाहर निकले सपा नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.प्रतिपक्ष नेता रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि इतने बड़े कद के नेता के साथ सरकार जिस तरह का व्यवहार कर रही है वह उचित नहीं है. उन्हें छोटे-छोटे मुकदमों में फर्जी फंसाया गया है. जेल में उन्हें उचित सुविधाएं नहीं दी जा रही है. उन्हें जेल की उस तन्हाई बैरक में रखा गया है, जहां फांसी के कैदी या फिर खूंखार आतंकवादी रखे जाते हैं. वहां इस कदर गंदगी है कि सांप-बिच्छू के अलावा कोरोना वायरस का भी आजम खां पर हमला हो सकता है.