उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर जमीन मामले में मंत्री स्वाति सिंह बोलीं- थोड़े दिन इंतजार कीजिए, सच सामने आ जाएगा - राम मंदिर जमीन मामला

मंत्री स्वाति सिंह (swati singh) एक दिवसीय दौरे पर सीतापुर पहुंचीं. उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सिधौली और विकास खंड सिधौली के परिसर में वृक्षारोपण किया. वहीं, स्वाती सिंह ने राम मंदिर जमीन मामले पर भी मीडिया से बात की.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 17, 2021, 5:22 PM IST

सीतापुर: बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार महिला कल्याण उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह (swati singh) गुरुवार को जिले की सीएचसी सिधौली पहुंचीं. उन्होंने टीकाकरण कराने आए लोगों से बात की और टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान अस्पताल परिसर का भी निरीक्षण किया. इसके बाद मंत्री ने सिधौली व गोंदलामऊ ब्लॉक के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मंत्री ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सिधौली और विकास खंड सिधौली के परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

यह भी पढ़ें:गोवध अधिनियम के तहत केस दर्ज करने पर हाईकोर्ट ने एसपी से मांगा हलफनामा


प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने बताया कि गुरुवार को वे वैक्सीनेशन सेंटर देखने के लिए आईं थीं और देखकर अच्छा लगा कि लोग वैक्सीनेशन करवाने के लिए आ रहे हैं. कोविड की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए अस्पताल द्वारा की गई तैयारियों को भी देखा. अस्पताल में बच्चों के लिए सिधौली सीएचसी में 12 बेड की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि सरकार कुछ नहीं कर रही है, उन्हें घरों से निकलकर इन जगहों का निरीक्षण अवश्य करना चाहिए. मंत्री ने मीडिया द्वारा आप और कांग्रेस द्वारा मंदिर की जमीन को लेकर उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि किसी भी ऐसे व्यक्ति पर सवाल खड़ा किया जाए, जो त्याग का प्रतीक हो यह अपने आप में गलत है. आप थोड़े दिन इंतजार करिए सच सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details