उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA को लेकर विपक्षी दल लोगों को कर रहे गुमराह: अशोक वाजपेयी - सीतापुर ताजा खबर

यूपी के सीतापुर की महोली विधानसभा क्षेत्र के बरगावां में एक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला.

etv bharat
राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी पहुंचे सीतापुर.

By

Published : Feb 10, 2020, 4:44 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 8:59 AM IST

सीतापुर: जिले की महोली विधानसभा क्षेत्र के बरगावां में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर विपक्षी दल हौवा खड़ा कर रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी ने विपक्षियों पर साधा निशाना.
  • महोली विधानसभा क्षेत्र के बरगावां में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक वाजपेयी पहुंचे थे.
  • कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने लोगों से मिस्ड कॉल के जरिए सीएए का समर्थन करने की अपील की.
  • कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ने सीएए को लेकर लिल्सी, अर्थाना, पिसावां में लोगों को जागरूक किया.

इसे भी पढ़ें- सीतापुर: कांग्रेस ने शुरू किया जनजागरण अभियान, किसानों के भरवाए जाएंगे मांग पत्र

सीएए को लेकर विपक्षी दल हौवा खड़ा करने का काम रहे हैं. सीएए न तो किसी वर्ग के खिलाफ है और न इससे किसी की नागरिकता को खतरा है. विपक्ष लोगों को सीएए को लेकर गुमराह कर रहा है.
-डॉ. अशोक वाजपेयी, राज्यसभा सांसद, भाजपा

Last Updated : Feb 10, 2020, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details