उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी, 8 दुकानों के लाइसेंस निलंबित - सीतापुर समाचार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शासन के निर्देश पर उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की गई. इसी के चलते प्रशासन ने टीमों का गठन कर दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान 8 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए.

etv bharat
उर्वरक की दुकानों पर की छापेमारी

By

Published : Jan 11, 2020, 10:57 PM IST

सीतापुर: उर्वरक की दुकानों में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए शासन ने छापेमारी के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा टीमों का गठन कर उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की गई. छापे के दौरान गड़बड़ी मिलने पर 8 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं.

मामले की जानकारी देते जिला कृषि अधिकारी अखिलानंद पांडेय.
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा छापेमारी के लिए 6 टीमों का गठन किया गया था. इन टीमों ने 76 दुकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर 8 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं जबकि 4 दुकानों के लिए नोटिस जारी किया गया है. परीक्षण के लिए 14 दुकानों से उर्वरक के नमूने लिए गए हैं. पीवीएस मशीनों से वितरण के कड़े निर्देशों के बावजूद इसका पालन न करने पर कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details