सीतापुर: नकली और मिलावटी खाद को लेकर प्रशासन की सख्ती का असर अब दिखाई देने लगा है. एसडीएम सदर की अगुवाई में रविवार को दो ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली खाद बरामद की गई है. फिलहाल दोनों गोदामों को सील कर दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
सीतापुर : नकली खाद के गोदामों पर छापा, 2 गोदाम सील
यूपी के सीतापुर में एसडीएम सदर और जिला कृषि अधिकारी ने नकली और मिलावटी खाद बनाने वाले दो ठिकानों पर छापेमारी की. कार्रवाई करते हुए दोनों दोनों गोदामों को सील कर दिया गया है.
प्रशासन ने की छापेमारी, मिलावटी उर्वरक के कारोबार का भंडाफोड़
प्रशासन को किसानों के द्वारा सूचना मिली थी कि जनपद में अवैध खाद का कारोबार तेजी से संचालित किया जा रहा है. इस सूचना पर एसडीएम सदर अमित कुमार भट्ट और जिला कृषि अधिकारी अखिलानंद पाण्डे ने खैराबाद क्षेत्र के दो ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान एक स्थान पर जहां निर्धारित लाइसेंस के विपरीत खाद की पैकिंग करते हुए मामला सामने आया, तो वहीं दूसरे स्थान पर बिना किसी लाइसेंस के खाद बनाने के प्रकरण का खुलासा हुआ.