उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार घोषणा पत्र जारी नहीं करती, बल्कि संकल्प लेती है: सांसद राजेश वर्मा

सीतापुर में आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम और कार्मिक प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार घोषणा पत्र जारी नहीं करती, बल्की संकल्प लेती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 8:06 AM IST

सांसद राजेश वर्मा ने आयुष्मान कार्ड वितरण कर जनता को किया संबोधित

सीतापुर: जिले के कंदुनी अर्जुन आईटीआई में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम और कार्मिक प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे मंगलवार को 70 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए. 80 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा और विधायक निर्मल वर्मा ने आयुष्मान कार्ड वितरित किये. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा ने केंद्र सरकार की नीतियों और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार घोषणा पत्र जारी नहीं करती, बल्की संकल्प लेती है.

आयुष्मान कार्ड के बारे जानकारी देते हुए सांसद ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी समय- समय पर आशा बहुओं के बारे में पूछते रहते हैं. विधायक निर्मल वर्मा ने केंद्र और प्रदेश की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आयुष्मान कॉर्ड के महत्व को समझाया. उन्होंने बताया कि इससे एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का इलाज कराया जा सकता है.

इसे भी पढ़े-पुराने विवाद में दो पक्षों में हुई फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली

अपर जिलाधिकारी ने गरीब और आम जन को आयुष्मान कार्ड देना महत्वपूर्ण कदम बताया. इस मौके पर रेडिको खेतान के एक्सक्यूटिव प्रेजिडेंट ने सरकार की औधोगिक नीति की तारीफ करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश में भी तमाम इंडस्ट्रलिस्ट अपनी इंडस्ट्री लगाना चाह रहे हैं. इसका मुख्य कारण सरकार उन्हें प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि रेडिको खेतान के क्षेत्र में आने से स्थानीय लोगों को व्यवसाय तो मिलेगा ही, उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने के लिए जगह जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा. जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों और निशुल्क दवाइयों और जांचों की व्यवस्था कराई जाएगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने स्वास्थ्य योजनाओं आयुष्मान भारत के बारे में व्यापक जानकारी दी और लोगों से इसे बनवाने की अपील की.

कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी शरद चौधरी और सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कपूर ने आभार व्यक्त किया. इस मौके पर रेडिको खेतान के विशाल शर्मा डॉ. सुमित मेहरोत्रा, अशोक बाजपेयी, आर एन सिंह, अरूणनाथ सिंह के अलावा आशा बहुए, अन्य स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण जन उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-ड्रोन तकनीक से कृषि क्षेत्र में आएगी क्रांति, पाठ्यक्रम में शामिल होगा ड्रोन पायलट कोर्स : जेपीएस राठौर

Last Updated : Aug 17, 2023, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details