सीतापुर:जिले के अटरिया थाना क्षेत्र के गोधना गांव में बकरा चोरी करने वाले दो आरोपियों को गांव के लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद उनके मुंह पर कालिख पोतकर और उनके सिर के आधे बाल मुंडवाकर, उन्हें पूरे गांव में घुमाया गया. इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.
सीतापुर: चोरों के मुंह पर कालिख पोती, सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया - police filed a case
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बकरा चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों के मुंह पर कालिख पोतकर, उनके बाल मुंडवाकर उनको पूरे गांव में घुमाया गया.
अटरिया थाना क्षेत्र के ग्राम गोधना में पूर्व प्रधान हाजी अमीर अहमद का बकरा पिछले दिनों चोरी हो गया था. शक के आधार पर उन्होंने कुछ लोगों से पूछताछ की और पड़ोस के गांव कुंवरगड्डी में बकरा होने की बात पता चली. जिसके बाद वहां से बकरा बरामद कर चोरों की जानकारी हासिल कर, उन्हें पकड़ लिया गया. पूर्व प्रधान के दो बेटों ने अपने साथियों की मदद से इन दोनों आरोपियों का सिर मुंडवाकर, उनके चेहरे पर कालिख पोतकर, उन्हें पूरे गांव में घुमाया.
मौके पर मौजूद किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक एम.पी.सिंह चौहान ने पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले को लेकर अब पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है.