उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: सड़क पर शव रखकर लोगों ने लगाया जाम, पुलिस ने बरसाई लाठियां - सीतापुर पुलिस न्यूज

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शहर कोतवाली इलाके के नैपालापुर चौराहे पर रविवार को हुई हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोग तत्काल कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे. पुलिस ने लाठियां चलाकर लोगों को खदेड़ दिया.

सड़क पर शव रखकर लोगों ने लगाया जाम.

By

Published : Oct 14, 2019, 11:46 PM IST

सीतापुर:शहर कोतवाली इलाके में रविवार को हुई हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया फिर मामला गर्म होने पर लाठीचार्ज कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया. इस विवाद में सीओ लहरपुर को हल्की चोट आई हैं, जबकि कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

सड़क पर शव रखकर लोगों ने लगाया जाम.

परिजनों ने शव रखकर सड़क को किया जाम

  • मामला जिले के शहर कोतवाली इलाके के नैपालापुर चौराहे का है.
  • जहां पर अंडा-बिरयानी का काउंटर लगाने वाले दिवाकर की रविवार की शाम मामूली विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
  • इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था.
  • सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जब परिजनों को शव सुपुर्द किया गया.
  • परिजनों ने नैपालापुर चौराहे पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया.
  • स्थानीय लोग तत्काल कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- सीतापुर: मामूली बात पर युवक की गोली मारकर हत्या

पुलिस और प्रशासन के लोंगो ने उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. विवाद बढ़ने पर पथराव और लाठीचार्ज की नौबत आ गई. पुलिस ने लाठियां चलाकर भीड़ को मौके से खदेड़ दिया. इस विवाद में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है, बाद में किसी तरह मामला शांत कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details