सीतापुरः प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रगान गाकर दिया देशप्रेम का संदेश - प्रदर्शनकारियों ने गाया राष्ट्रगान
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन को समाप्त करते हुए राष्ट्रगान गाकर अपने राष्ट्रप्रेम को प्रदर्शित किया.
प्रदर्शनकारियों ने गाया राष्ट्रगान
सीतापुर: एक ओर जहां नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में उग्र विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यूपी के सीतापुर में देशप्रेम का संदेश देकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रगान गाकर अपने राष्ट्रप्रेम को प्रदर्शित किया.
- गंगा जमुनी तहजीब वाले सीतापुर में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन के बीच राष्ट्रप्रेम का भाव भी उमड़ता हुआ दिखाई दिया.
- शहर के सिटी स्टेशन पर जुमे की नमाज के बाद इकट्ठा लोगों ने सीएए के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
- पुलिस की मौजूदगी में ही उन्होंने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
- वहीं प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन समाप्त करते हुए राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति सम्मान का भाव प्रदर्शित किया.
- विरोध प्रदर्शन के अंत में प्रदर्शनकारियों का यह तरीका काफी चर्चा का विषय रहा.