सीतापुर: जिले में सार्वजनिक उपयोग की जमीनों पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है. ऐसी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए कई बार अभियान भी चलाए गए, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. लिहाजा अब किसान मंच ने विरोध में सत्याग्रह उपवास कार्यक्रम शुरू किया है.
किसान मंच का कहना है कि जिले में सार्वजनिक उपयोग की जमीनों के साथ ही भूमिहीन गरीबों को आवंटित की जाने वाली जमीनों पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. इन अवैध कब्जों को लेकर एंटी भू-माफिया अभियान और समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली जैसी सरकारी कोशिशें भी तहसील स्तरीय मकड़जाल से नहीं निकल पा रही हैं.
हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं
इन जमीनों पर कब्जों की वजह से गांव के भीतर जातीय-वर्गीय असंतुलन और असंतोष बढ़ रहा है. हिंसक घटनाएं भी हो चुकी हैं. समूचे संकट की जड़ में भूमि सुधार कानूनों की विफलता और यूपी में भूमि आयोग का गठन न होना है.