उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: सार्वजनिक जमीनों पर दबंगों का कब्जा, विरोध में उपवास सत्याग्रह - सीतापुर जिला मुख्यालय

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सार्वजनिक उपयोग की जमीनों से अवैध कब्जे हटवाने की मांग को लेकर किसान मंच ने जिला मुख्यालय पर उपवास सत्याग्रह शुरू किया है. किसान मंच ने 2 जनवरी से मिश्रिख तहसील क्षेत्र के 71 गांवों में भी आंदोलन शुरू करने का एलान किया है.

etv bharat
अवैध कब्जे हटवाने की मांग को लेकर किसान मंच ने शुरू किया उपवास सत्याग्रह.

By

Published : Jan 1, 2020, 9:07 PM IST


सीतापुर: जिले में सार्वजनिक उपयोग की जमीनों पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है. ऐसी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए कई बार अभियान भी चलाए गए, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. लिहाजा अब किसान मंच ने विरोध में सत्याग्रह उपवास कार्यक्रम शुरू किया है.

अवैध कब्जे हटवाने की मांग को लेकर किसान मंच ने शुरू किया उपवास सत्याग्रह.

किसान मंच का कहना है कि जिले में सार्वजनिक उपयोग की जमीनों के साथ ही भूमिहीन गरीबों को आवंटित की जाने वाली जमीनों पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. इन अवैध कब्जों को लेकर एंटी भू-माफिया अभियान और समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली जैसी सरकारी कोशिशें भी तहसील स्तरीय मकड़जाल से नहीं निकल पा रही हैं.

हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं
इन जमीनों पर कब्जों की वजह से गांव के भीतर जातीय-वर्गीय असंतुलन और असंतोष बढ़ रहा है. हिंसक घटनाएं भी हो चुकी हैं. समूचे संकट की जड़ में भूमि सुधार कानूनों की विफलता और यूपी में भूमि आयोग का गठन न होना है.

2 जनवरी से 71 गांवों में आंदोलन
सार्वजनिक उपयोग की जमीनों से अवैध कब्जे हटवाने की मांग को लेकर किसान मंच ने जिला मुख्यालय पर उपवास सत्याग्रह शुरू कर दिया है और 2 जनवरी से मिश्रिख तहसील क्षेत्र के 71 गांवों में भी आंदोलन शुरू करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- सीतापुर: अजगर निकलने से गांव में मचा हड़कंप, वनकर्मियों ने जंगल में छोड़ा

प्रशासन का कहना है कि उनकी स्थानीय मांगों का निस्तारण कर दिया गया है. अन्य मांगों के सम्बंध में उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details