सीतापुर: माफिया अतीक अहमद के करीबी भू-माफियाओं के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रही. शनिवार रात पुलिस और प्रशासन ने भू-माफिया इकलाख अहमद उर्फ हसीन की लगभग 40 से 50 करोड़ की संपत्ति को चिह्नित कर जब्त करने की कार्रवाई की.
चिह्नित की गई संपत्ति
पुलिस और प्रशासन ने भू-माफिया इकलाख अहमद उर्फ हसीन के अलावा उसके भाई मुजीब अहमद और अहमद हुसैन उर्फ छन्नू की 24 संपत्तियों को चिह्नित कर कार्रवाई की. इन भूू-माफियाओं के विरुद्ध पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की जा चुकी है. इस कार्रवाई में चल और अचल दोनों ही संपत्तियां शामिल हैं. इस कार्रवाई पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी राजीव दीक्षित ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. कोतवाली नगर में इसमें मुजीब और इनके दो भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 14 एक में अपराध से अर्जित की हुई संपत्ति होती है. जिलाधिकारी के आदेश पर इनकी चल और अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई. यह संपत्ति लगभग 40 से 50 करोड़ की है.