सीतापुर: बुधवार को जिले के महोली तहसील में गुरु गोविन्द सिंह की 353 वीं जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा चरनजीत सिंह प्रधान, जगजीत सिंह सेक्रेटरी की अगुवाई में निकाली गई. श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में शामिल भक्तों को स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित कराया.
सीतापुर: गुरु गोविन्द सिंह की 353वीं जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा - devotees got prasad
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की महोली तहसील में गुरु गोविन्द सिंह की 353 वीं जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई. गुरुद्वारे से शुरु होकर यह शोभायात्रा पूरे नगर और बाबा बैजनाथ धाम परिसर का भ्रमण करते हुए फिर गुरुद्वारे पर पहुंची.
गुरु गोविन्द सिंह की 353 वीं जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा.
हजारों लोगों ने पाया प्रसाद
- प्रकाश पर्व के तहत निकाली शोभायात्रा गुरुद्वारे से शुरू होकर पूरे नगर में भ्रमण किया.
- बाबा बैजनाथ धाम परिसर पहुंचकर वहां से वापस होकर गुरुद्वारे पर यात्रा का समापन हुआ.
- गुरुद्वारे में सुबह से लगाए गए लंगर में हजारों लोगों ने प्रसाद पाया.
- गुरुद्वारा प्रमुख ने बताया कि शोभायात्रा में सीतापुर से सिख सेवक जत्था भी शामिल हुआ.
- सिख समाज जत्था ने साफ-सफाई का जिम्मा उठाया.
- शोभायात्रा के दौरान गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाए.
इसे भी पढ़ें- अम्बेडकरनगरः टीईटी की परीक्षा देकर घर वापस जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत