सीतापुर: सिधौली कस्बे के एक निजी विद्यालय के वाहन चालकों ने विद्यालय प्रबंधन पर अप्रैल माह का वेतन ना दिए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर वेतन दिलाये जाने की मांग की है.
प्राइवेट स्कूल के वाहन चालकों ने वेतन दिलाए जाने के लिए डीएम को भेजा पत्र - School drivers demanded DM for salary
सीतापुर के एक नामी प्राइवेट स्कूल के वाहन चालकों ने डीएम को पत्र लिखकर अपना वेतन भुगतान कराए जाने की मांग की है. इन लोगों ने आरोप लगाया है कि, स्कूल प्रबंधन ने उन्हें अप्रैल महीने का वेतन नहीं दिया है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान परिवार का भरण-पोषण करना उनके लिए मुश्किल हो गया है.
पीड़ित वाहन चालकों के मुताबिक, प्रबंधक डॉ. ऋतु जैन ने कहा कि ड्राइवर्स ने अप्रैल माह में काम नहीं किया है इसलिए उनका वेतन नहीं मिलेगा इसके साथ ही उन्होंने आगामी माह में भी वेतन नहीं देने को कहा. साथ ही प्रबंधक ने उन्हें नौकरी से निकालने की भी धमकी दी. जिसके बाद सभी वाहन चालकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है.
वाहन चालक सतीश कुमार, विनोद कुमार, नवीन कुमार, हरिराम,बाबू विजय, विमलेश, अनूप और मोहित ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने बीते साल वाहन चालक के पद पर नियुक्त किया गया था.