उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानाचार्य ने दलित छात्रा से अश्लील हरकत की, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - पॉक्सो एक्ट

सीतापुर में मछरेहटा थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में छात्रा से अश्लील हरकत. प्रधानाचार्य ने ऑफिस में बुलाकर की अश्लील हरकत. लोगों ने प्रधानाचार्य को पीटने के बाद पुलिस के हवाले किया.

मछरेहटा थाना
मछरेहटा थाना

By

Published : Nov 22, 2021, 5:19 PM IST

सीतापुर: जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में शनिवार को प्रधानाचार्य ने कक्षा छह की दलित छात्रा को अपने आफिस में आधार कार्ड दिखाने के बहाने बुलाकर अश्लील हरकत की थी. घर जाने के बाद छात्रा ने परिवार के लोगों को इस बारे में बताया. सोमवार को अभिभावक व अन्य लोग विद्यालय पहुंच गये. सभी ने मिलकर प्रधानाचार्य की जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.


शिक्षा के मंदिर में मर्यादाएं किस तरह तार-तार हो रही हैं, इसकी बानगी सीतापुर में एक विद्यालय में देखने को मिली. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मछरेहटा में स्थित एक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वहां पढ़ने वाली कक्षा छह की छात्रा से अश्लील हरकतें कीं. विद्यालय के प्रधानाचार्य की उम्र करीब 46 वर्ष है. वो लंबे समय से इस विद्यालय में बतौर प्रधानाचार्य काम कर रहे हैं.

शनिवार को पड़ोस के गांव की रहने वाली दलित नाबालिग छात्रा को उन्होंने अपने ऑफिस में बुलाया. उन्होंने छात्रा को उसका आधार कार्ड दिखाने के नाम पर अपने ऑफिस में बुलाया था. जब छात्रा उनके ऑफिस में पहुंची, तो प्रधानाचार्य ने उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. घर पहुंचकर उसने अपनी बड़ी बहन को पूरा वाकया बताया. बड़ी बहन ने परिवार के लोगों से जब प्रधानाचार्य की अश्लील हरकतों के बारे में बताया तो घर के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठः 6 दिसंबर को बलिया में लगेगा कांग्रेसियों का जमावड़ा, 'हीरक जयंती' मनाएगी कांग्रेस

पीड़ित दलित छात्रा के परिवार के लोग अन्य लोगों के साथ सोमवार को विद्यालय में पहुंच गए. उन्होंने लात घूसों से प्रधानाचार्य को जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी प्रधानाचार्य को थाने ले आई. पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई. इंस्पेक्टर मुकेश वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मिश्रिख करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details