सीतापुर:हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद भारत में रामराज्य की स्थापना के लिए जोर दिया है. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही राम मंदिर निर्माण का लक्ष्य पूरा होने वाला है. मंदिर निर्माण के लिए गठित होने वाले ट्रस्ट में शामिल होने वाले लोग महत्वपूर्ण नहीं हैं, बस मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होना चाहिए.
प्रशासन ने सभा करने से रोका
बुधवार को सीतापुर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया लालबाग पार्क में सभा करने वाले थे, लेकिन जिला प्रशासन ने अनुमति न देकर उन्हें वैदेही वाटिका के पास ही रोक लिया. इसके बाद अपने एक कार्यकर्ता के घर पहुंचे डॉ. तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशासन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि CAA और NRC का विरोध करने वालों को प्रदर्शन की अनुमति प्रदान की जा रही है, लेकिन हिंदुत्व की चर्चा करने वालों की सभा पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है.