उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: एचटी लाइन में ब्रेकडाउन से तहसील में 12 घंटे बिजली गुल - sitapur news

बीती रात हुई बूंदाबांदी से सीतापुर एचटी लाइन में ब्रेक डाउन हो गया. जिससे क्षेत्र में बिजली गुल रही. बिजली की उपलब्धता न होने से उपभोक्तोओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं ठप बिजली आपूर्ति को रविवार की सुबह तक सुचारु रुप से शुरु कर दिया गया.

सीतापुर: एचटी लाइन में ब्रेकडाउन से तहसील में 12 घंटे बिजली गुल

By

Published : Apr 7, 2019, 6:11 PM IST

सीतापुर : रात में हल्की हवा चलने से एचटी लाइन में ब्रेक डाउन हो गया. जिसके कारण तहसील मुख्यालय में 12 घंटे बिजली गुल रही. इस दौरान हजारों उपभोक्ताओं को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ा.

सीतापुर: एचटी लाइन में ब्रेकडाउन से तहसील में 12 घंटे बिजली गुल

शनिवार देर रात तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के दौरान नेरी स्थित 132 बिजली घर से महोली सब स्टेशन को आने वाली हाईटेंशन लाइन में देर रात ब्रेकडाउन हो गया. जिससे महोली स्थित 33/11 सब स्टेशन के महोली तहसील मुख्यालय सहित सभी फीडरों में बिजली सप्लाई बंद हो गई. पूरी रात बिजली गुल रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बिजली कर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग कर हाईटेंशन लाइन को रविवार को ठीक किया गया. साथ ही 132 केवीए बिजली घर नेरी में आई दिक्कतों को भी ठीक किया गया.

जिसके बाद रविवार की दोपहर तक बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी. इस दौरान हजारों उपभोक्ताओं को पेयजल व प्रकाश की समस्या का सामना करना पड़ा. इस संबंध में अवर अभियंता रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि रात में तेज हवा चलने से पेड़ की टहनियां हाईटेंशन लाइन पर आ गईं थीं. जिसके कारण ब्रेकडाउन हुआ. करीब 10 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिसके बाद उसको सुचारू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details