सीतापुर: जिले में पंचायत चुनाव की वोटिंग के बाद चुनावी ड्यूटी से लौट रहे मतदान कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगया है. इस मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य पद के एक उम्मीदवार समेत 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
लाठी-डंडों से पीटकर मतदान कर्मी की हत्या का आरोप
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात चकदहा गांव में वोटिंग खत्म होने के बाद मतदान कर्मी विकास वर्मा उर्फ गोलू पुत्र परसादी बाइक से अपने घर नटनिया बरियारपुर लौट रहा था. इस दौरान जब वह बघइया गांव के पास पहुंचा तो किसी ने विकास वर्मा के ऊपर ईंट से हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह जमीन पर गिर गया. इसके बाद हमलावरों ने उसको लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. बाइक पर विकास वर्मा के अलावा रमेश चंद्र वर्मा और रामचंद्र वर्मा भी सवार थे. हमले के दौरान बीच बचाव में रमेश और रामचंद्र भी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस की गाड़ी डायल-112 मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों घायलों को सरकारी वाहन से सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने विकास वर्मा उर्फ गोलू को मृत घोषित कर दिया. वहीं, प्रारंभिक उपचार के बाद रमेश और रामचंद्र को वापस घर भेज दिया.
यह भी पढ़ें:बहराइच में फंदे से लटकता मिला सीतापुर के युवक का शव