सीतापुर: कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में अहम योगदान देने वाले पुलिस विभाग के कर्मियों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह रविवार को सदरपुर थाना परिसर में आयोजित किया गया. इसमें संगठन के कई पदाधिकारी और थाने से सम्बद्ध कर्मचारी शामिल रहे.
सीतापुर: कोरोना से जंग में पुलिस का अहम योगदान, 70 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित - policemen honored
कोरोना से निपटने में पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका है. इनके इस योगदान को देखते हुए सीतापुर में इन्हे सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में 70 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.
सीतापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, महमूदाबाद अवध पत्रकार संघ के अध्यक्ष और मां संकटा देवी मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमेश वाजपेयी ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मिशन पीएम मोदी अगेन, नागरिक चेतना मंच के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां सदरपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह, एसआई हरि प्रकाश, विजयपाल, मो. खालिद सहित करीब 70 पुलिसकर्मियों का सम्मानित किया गया.
इन सभी पुलिसकर्मियों को माल्यार्पण और अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सभी ने पुलिस के कठिन परिश्रम और भूमिका की प्रशंसा की.