उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश मिश्रा हत्याकांडः सीतापुर जा रहे सपा नेता मनोज पांडेय को पुलिस ने हिरासत में लिया - सीतापुर पुलिस

सपा नेता मनोज पांडेय को सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने हिरासत में लिया है. मनोज पांडेय जिले के महोली कस्बे में शिक्षक कमलेश मिश्रा की हत्या के मामले में उसके परिजनों से मिलने जा रहे थे.

etv bharat
सीतापुर जा रहे सपा नेता मनोज पांडेय को पुलिस ने हिरासत में लिया

By

Published : Sep 13, 2020, 4:35 PM IST

सीतापुर:जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में सपा नेता एवं पूर्व मंत्री मनोज पांडेय को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूर्व मंत्री मनोज पांडेय को हिरासत में लेकर पुलिस ने उन्हें एक गेस्ट हाउस में रखा है. मनोज पांडेय जिले के महोली कस्बे में रिटायर्ड शिक्षक कमलेश मिश्रा के परिजनों से मिलने जा रहे थे. बताते चलें कि रिटायर्ड शिक्षक कमलेश मिश्रा की बीते शनिवार को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी.

हमलावरों ने कमलेश मिश्रा को चाकू से गोदकर एक मंदिर के पास छोड़ दिया था. कमलेश मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. रिटायर्ड शिक्षक की हत्या के मामले में रविवार को सपा नेता मनोज पांडेय परिजनों से मुलाकात करने जा रहे थे. महोली जाते समय रास्ते में सपा नेता मनोज पांडेय को पुलिस ने रोककर उन्हें हिरासत में ले लिया.

इसे पढ़ें- सीतापुर: रिटायर्ड शिक्षक की चाकू से गोदकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details