उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: राजबहादुर हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. सोमवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

वांछित अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल.
वांछित अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल.

By

Published : May 12, 2020, 5:06 AM IST

सीतापुर: संदना थाना क्षेत्र के केशुवामऊ गांव निवासी राजबहादुर पुत्र लक्ष्मण की 2-3 मई की रात्रि में घर के बाहर सोते समय गला रेत कर हत्या हो गई थी. मृतक राजबहादुर के भाई मूलचन्द की तहरीर पर पुलिस ने गांव के राजीव उर्फ राजू पुत्र लाखन के विरूद्ध धारा 302 के अन्तर्गत मु.अ.सं.128/2020 हत्या का केस दर्ज कराया गया था.

बरगदिया पुलिया के पास से गिरफ्तार हुआ आरोपी
पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था. इसी का अनुपालन करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक अनिल कुमार तिवारी और ऋषभ यादव, अनिल कुमार, मोहित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मिश्रिख सिधौली स्थित बरगदिया पुलिया के पास से आरोपी राजीव उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया. जिसे बाद में पुलिस ने जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details