उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल - सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी

यूपी के सीतापुर जिले में बीते शनिवार को एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. पीड़िता के परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सीतापुर में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म.
सीतापुर में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म.

By

Published : Aug 25, 2020, 5:21 PM IST

सीतापुर: सिधौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जनपद अन्तर्गत सिधौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार को नल पर पानी लेने गई 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को गांव के ही दो लोगों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता व उसके परिजन गांव के ही दो युवकों पर किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.

ग्रामीणों का कहना है कि सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के भाई से तहरीर लेकर छेड़छाड़ व एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज था. मेडिकल परीक्षण में किशोरी के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने सम्बंधित मामले में सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी.

इसके बाद मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. सीओ सिधौली को मामले की जांच सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details