सीतापुर: सिधौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जनपद अन्तर्गत सिधौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार को नल पर पानी लेने गई 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को गांव के ही दो लोगों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीड़िता व उसके परिजन गांव के ही दो युवकों पर किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.