उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर : पुलिस चेकिंग के दौरान 20 लाख से ज्यादा रुपये बरामद, दो युवक गिरफ्तार

सीतापुर में पुलिस और सचल दल की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कार से 20 लाख से ज्यादा रुपये बरामद किए. सिधौली उपजिलाधिकारी संतोष राय ने बताया कि बरामद किया गया धन कोषागार में जमा किया जाएगा. इन पैसों को जो क्लेम करेगा उसे कागज दिखाने होंगे.

By

Published : Mar 12, 2019, 11:57 PM IST

सिधौली उपजिलाधिकारी संतोष राय

सीतापुर : सिधौली कोतवाली पुलिस और सचल दल की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कार से 20 लाख से ज्यादा रुपये बरामद किए. इस दौरान कार सवार दो युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी देते सिधौली उपजिलाधिकारी संतोष राय.

पुलिस ने सचल दल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर अटरिया थाना क्षेत्र में इंटौजा टोल प्लाजा के समीप कार से 20 लाख 90 हजार तीन सौ रुपये बरामद किए. कार सवार युवकों द्वारा बरामद रुपयों के सम्बंध में कोई ठोस जानकारी न देने पर सिधौली कोतवाली लाया गया.

युवकों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि रुपयों को सीतापुर से कानपुर ले जाया जा रहा था. पकडे़ गए युवक सर्वजीत सिंह पुत्र काबुल सिंह बेदीफार्म थाना बाजपुर उत्तराखंड और दिनेश कुमार पुत्र शंकर सिंह इनायतपुर थाना बढापुर जनपद बिजनौर यूपी निवासी बताए जा रहे हैं.

सिधौली उपजिलाधिकारी संतोष राय ने बताया कि बरामद किया गया धन कोषागार में जमा किया जाएगा. इन पैसों को जो क्लेम करेगा उसे कागज दिखाने होंगे. कागजात सही पाए जाने पर पैसा उनको सौंप दिया जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details