मिर्जापुर: दिल्ली में तबलीगी मरकज में शामिल होने वाले लोगों की हर शहर में खोजबीन चल रही है. इसी कड़ी में जिले की पुलिस भी खोजबीन में लगी हुई है. अदलहाट थाना क्षेत्र के खजुरौल के रहने वाले अब्दुल मजीद भी शामिल हुए थे. जिसके बारें में पुलिस ने जांच और जानकारी की तो पता चला कि अभी दिल्ली में ही हैं.
दरअसल, जिले में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से महीनों से धार्मिक प्रचार-प्रसार करने आये 23 लोगों को होम क्वारन्टाइन किया गया है. यह सभी जनपद में रहकर धार्मिक प्रचार प्रसार के परिप्रेक्ष्य में जैबुल निशा मस्जिद नटवां थाना कोतवाली कटरा, दलापट्टी मस्जिद थाना चील्ह गए थे. जिनके बारें में 31 मार्च 2020 को जिला प्रशासन को जानकारी हुई तो सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया.
मिर्जापुर: तबलीगी मरकज में शामिल होने वालों को ढूंढने में जुटी पुलिस - सीतापुर पुलिस
दिल्ली के तबलीगी मरकज मामले में यूपी की सीतापुर पुलिस भी सक्रिय हो गई है. जिसके अंतर्गत तबलीगी मरकज में शामिल होने वाले लोगों की खोजबीन में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.
जिसमें कोई भी COVID-19 से प्रभावित नहीं पाया गया. फिर भी 23 लोगों को दोनों मस्जिदों में होम क्वारन्टाइन कराया गया हैं. इसके साथ ही सभी व्यक्तियों और सम्बन्धित मौलाना/इमाम को हिदायत दी गई है कि कोई भी व्यक्ति क्वारन्टाइन का उल्लंघन कर कही जाने न पाएं. यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
मिर्जापुर से तबलीगी जमात के 16 लोग देहरादून उत्तराखण्ड गए हैं. जो अक्सा मस्जिद कावली गांव जंगल महादेव सिंह रोड थाना बसंत बिहार और मदरसा इसातुल कुरान ग्राम जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून उत्तराखण्ड में रुके हुए हैं. जिसकी जानकारी वहां के स्थानीय प्रशासन को है.