सीतापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले सीतापुर जिले में अवैध हथियारों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. इसको देखते हुए पुलिस अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर कार्रवाई कर रही है. बुधवार को पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से .315 बोर और 12 बोर के 23 निर्मित और अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र बरामद किए हैं. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्रा की मौत
ये आरोपी किए गए गिरफ्तार
पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री से 11 निर्मित, 12 अर्द्धनिर्मित शस्त्र, 11 कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण जब्त किए हैं. पुलिस ने मौके से रामसागर विश्वकर्मा पुत्र स्व. चन्द्रभाल निवासी ग्राम नगहीमल्लापुर थाना लहरपुर और संदीप वर्मा पुत्र वेदनाथ वर्मा निवासी ग्राम चांदी थाना तम्बौर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त अभ्यस्त अपराधी है. ये काफी समय पूर्व से ही अवैध शस्त्र बनाने के कार्यों में लिप्त हैं. आगामी पंचायत चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ने की उम्मीद के चलते पहले से अवैध शस्त्र निर्माण और विक्रय की तैयारियां कर रहे थे.
पहले भी जा चुके हैं जेल
आरोपी इन तमंचों को जनपद सीतापुर के अतिरिक्त अन्य जनपदों में विक्रय करके जीवनयापन करते हैं. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी अवैध शस्त्र निर्माण के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस ने गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों के विरुद्ध केस पंजीकृत किया है.
आरोपियों को भेजा जेल
सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया की कोतवाली देहात ने ग्राम बड़ा गांव के पास से एक बाग से दो व्यक्ति को अवैध रूप से शस्त्र निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम रामसागर विश्वकर्मा औरसंदीप वर्मा हैं. अभियुक्तों के पास से 11 निर्मित और 12 अर्धनिर्मित तमंचे के अलावा अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.