सीतापुर:महिला अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस महकमे ने आगामी छह माह तक मिशन शक्ति चलाने की कार्ययोजना तैयार की है. इस कार्ययोजना के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही उन्हें सुरक्षा के दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके तहत शारदीय नवरात्र से लेकर चैती नवरात्र तक महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इतना ही नहीं सभी थानों में महिला संबंधी अपराधों के पंजीकरण के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की जायेगी.
3 अक्टूबर से शुरू हुआ था मिशन शक्ति
आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में बीते 3 अक्टूबर से ही मिशन शक्ति की शुरुआत कर दी गई थी. इस अभियान के तहत पिछले पांच वर्षों में महिला अपराध में लिप्त रहे लोगों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकतें करने वाले आरोपियों को पकड़कर थाने ले जाया गया. जहां उनसे भविष्य में इस तरह की हरकतें न करने के शपथ पत्र भरवाये गये.
मिशन शक्ति में लगे 50 वाहन
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पूरे जिले में 50 गाड़ियों को शक्ति मोबाइल के नाम से चलाया गया है. इनमें 25 दोपहिया और 25 चार पहिया वाहन शामिल हैं. इन चार पहिया गाड़ियों में दो-दो महिला आरक्षियों की तैनाती की गई है, जो सार्वजनिक स्थानों पर न सिर्फ महिलाओं को जागरूक करेंगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी प्रेरित करेंगी. इसके अलावा सभी पुलिस थानों पर महिला संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना 25 अक्टूबर तक पूरी कर ली जायेगी. यहां महिलाओं को शिकायतें दर्ज कराने पर टोकेन दिया जायेगा. हेल्प डेस्क पर महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति कर उन्हें कम्प्यूटर और नेटवर्क की सुविधा से लैस किया जायेगा.
सरकार के निर्देश पर शारदीय नवरात्र से जो मिशन शक्ति अभियान शुरू किया है वह मुख्य रूप से भले ही इस नवरात्र तक चले, लेकिन इसे अगले चैती नवरात्र तक संचालित किया जाना है. इस छह माह के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कार्ययोजना तैयार कर ली है.
-नरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी