सीतापुर: महोली इलाके में पड़ने वाले रामकोट पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष ने बिहार जा रहे लोगों को फल और खाद्य सामग्री वितरित की. लॉकडाउन के चलते यह लोग दिल्ली से पैदल चलकर बिहार जा रहे थे.
सीतापुर: दिल्ली से पैदल बिहार जा रहे लोगों को पुलिस ने बांटे बिस्किट और फल - lock down in town
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पैदल अपने घर को जा रहे मजदूरों की रामकोट के थानाध्यक्ष ने मदद की. उन्होंने मजदूरों को फल और खाद्य सामग्री बांटी.
कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन होने से दिल्ली में फंसे काम करने वाले लोग पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े. दिल्ली से बिहार जा रहे दर्जनों लोग शुक्रवार देर शाम हाईवे से रामकोट थाना क्षेत्र में काशीराम कालोनी के पास पहुंचे थे. भूखे प्यासे लोगों की मदद के लिए थानाध्यक्ष ओपी राय आगे आए. थाना अध्यक्ष पुलिस कर्मियों के साथ पैदल जा रहे लोगों को फल, बिस्कुट और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की.
इंस्पेक्टर ओपी राय ने बताया कि यह लोग कई दिन पहले दिल्ली से बिहार के लिए निकले थे. भूखे प्यासे इन लोगों को खाद्य सामग्री और पानी उपलब्ध कराया गया. साथ ही हाईवे के किनारे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मजदूरों की मदद की.