सीतापुर: पुलिस ने करीब चार सप्ताह पहले एक 12 वर्षीय बच्चे की अपहरण करने के बाद धारदार हथियार से हमला कर हत्या किये जाने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस घटना के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपनी बहन और उसके प्रेमी के बीच संदेशवाहक की भूमिका निभाने के कारण इस बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था.
जानें पूरा मामला
यह पूरा मामला थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के बांसुरा गांव का है. यहां बीती 10 जनवरी को बांसुरा-गोडैचा मार्ग पर 12 वर्षीय अरमान नामक बच्चे का शव मिला था, जो बीती 7 जनवरी से लापता था. पुलिस ने जब इस मामले की गहराई से जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
पता चला कि इस गांव के रहने वाले बबलू का गांव की ही एक लड़की से करीब तीन-चार वर्ष से प्रेम संबंध थे. इन दोनों के बीच सामान और सूचना पहुंचाने का काम 12 वर्षीय अरमान करता था. लड़की के भाई को यह बात नागवार गुजरा. उसने अरमान और बबलू दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने.