उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: प्रेम संदेश पहुंचाना मासूम को पड़ा भारी, हत्या - सीतापुर क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने 12 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले का खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दिया है. बता दें कि मासूम की हत्या प्रेमी-प्रेमिका के बीच संदेशवाहक की भूमिका निभाने के कारण लड़की के भाई ने की.

etv bharat
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By

Published : Feb 3, 2020, 5:10 PM IST

सीतापुर: पुलिस ने करीब चार सप्ताह पहले एक 12 वर्षीय बच्चे की अपहरण करने के बाद धारदार हथियार से हमला कर हत्या किये जाने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस घटना के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपनी बहन और उसके प्रेमी के बीच संदेशवाहक की भूमिका निभाने के कारण इस बच्चे को मौत के घाट उतार दिया था.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


जानें पूरा मामला
यह पूरा मामला थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के बांसुरा गांव का है. यहां बीती 10 जनवरी को बांसुरा-गोडैचा मार्ग पर 12 वर्षीय अरमान नामक बच्चे का शव मिला था, जो बीती 7 जनवरी से लापता था. पुलिस ने जब इस मामले की गहराई से जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.


पता चला कि इस गांव के रहने वाले बबलू का गांव की ही एक लड़की से करीब तीन-चार वर्ष से प्रेम संबंध थे. इन दोनों के बीच सामान और सूचना पहुंचाने का काम 12 वर्षीय अरमान करता था. लड़की के भाई को यह बात नागवार गुजरा. उसने अरमान और बबलू दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने.


पुलिस के मुताबिक बीती 7 जनवरी को लड़की के भाई ने अरमान को पकड़ा और आम की बाग में ले गया. वहां उसने बांके से हमलाकर अरमान की हत्या कर दी. साथ ही उसके शव को बाग में ही दफना दिया.

ये भी पढ़ें- सीतापुर: एक करोड़ की स्मैक के साथ 12 गिरफ्तार


पुलिस के मुताबिक तीन दिन बीतने के बाद लड़की के भाई ने कंकाल बन चुके शव को बाहर निकाला और बबलू को हत्या में फंसाने के लिए अरमान के शव को लाकर सड़क पर डाल दिया, लेकिन पुलिस की जांच में पूरा मामले का खुलासा हो गया. मासूम का कत्ल करने वाले दरिन्दे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details